profilePicture

कोठियार में 2.69 करोड़ की लागत बनेगा पुल

प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कोठियार के बहुप्रतीक्षित पुल का शिलान्यास शनिवार को हुआ़ हदहदवा के बालचोथवा नदी व गोसाइतरी के पानघटवा नदी पर दो पुल का एक ही स्थान पर विधायक डॉ नीरा यादव ने शिलान्यास किया़

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:22 PM
an image

सतगावां. प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत कोठियार के बहुप्रतीक्षित पुल का शिलान्यास शनिवार को हुआ़ हदहदवा के बालचोथवा नदी व गोसाइतरी के पानघटवा नदी पर दो पुल का एक ही स्थान पर विधायक डॉ नीरा यादव ने शिलान्यास किया़ पुल का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा किया जायेगा. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़क नाली व गली का निर्माण किया जा रहा है. पेयजल बिजली पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में पेयजल व बिजली की समस्या न हो. उक्त पुल का निर्माण 2.69 करोड़ रुपये की लागत से होगा. निर्माण होने से पचाने के साथ-साथ हदहदवा, कनिकेंद्र, घोड़साही आदि गांवों के लोग कोडरमा सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकेंगे. इसके पूर्व गांव पहुंचते ही विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया़ इस अवसर पर मुखिया वीरेंद्र राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, पूर्व मुखिया कांति देवी, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, दुर्गा राय, भाजपा नेता नरेश यादव, मनोज भगत, जुलूमधारी राय, किशोर यादव, परमेश्वर राय, रणजीत सिंह, मनोज यादव, जिब्राइल अंसारी, कंचन देवी, नरेश राय, काजल कुमारी, पूनम कुमारी, लीला कुमारी , सुदामा देवी, एतवरिया देवी, सुनीता देवी, बबिता देवी, कविता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version