profilePicture

जयनगर के खरियोडीह में हाथी ने एक को कुचला

पिसपिरो गांव में रविवार की अहले सुबह जंगल से भटककर आये एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला.

By ANUJ SINGH | June 29, 2025 8:37 PM
an image

जयनगर. थाना क्षेत्र के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत पिसपिरो गांव में रविवार की अहले सुबह जंगल से भटककर आये एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान रवींद्र यादव उर्फ ननकू यादव (55) पिता- कन्हाय यादव के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक ननकू यादव तड़के चार बजे शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान हाथी ने उसपर हमला कर दिया और कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी केडी प्रसाद, अनिल कुमार साव व पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की ओर से मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये नकद मुआवजा राशि दी गयी. शेष राशि शीघ्र देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक हाथियों के हमले से तीन लोगों की जान जा चुकी है. जनप्रतिनिधियों ने जतायी नाराजगी: घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. जिप सदस्य ने कहा कि वन विभाग मृतक के जान की कीमत लगाने के बजाय हाथियों को भगाने का स्थायी उपाय करे, ताकि जानमाल का नुकसान नहीं हो. शीघ्र ही कारगर उपाय नहीं किया गया, तो आंदोलन होगा. मुखिया श्री यादव ने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए सार्थक पहल नहीं की जाती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, अशोक यादव, रामसहाय यादव, राजू यादव, पवन यादव, प्रकाश यादव, मनोज रविदास, मनोज सिंह, रंजीत यादव, सरयु यादव, महेंद्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version