डोमचांच में मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक के पास उपेंद्र होटल के पीछे स्थित एक मकान से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है.
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक के पास उपेंद्र होटल के पीछे स्थित एक मकान से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर व्यापार तथा परिवहन किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक के पास उपेंद्र होटल के पीछे स्थित मकान में छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में कार्टून में विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब की 408 बोतल बरामद की गयी. वहीं 140.45 लीटर बियर बरामद हुई. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गयी है. छापामारी के दौरान पुलिस ने शहीद चौक निवासी उपेंद्र साव (पिता-स्व उमेश साव) को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या 52/25 धारा 274/275/3(5) बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया राम, सअनि कमललाल तांती, रामजीत मुंडा आदि मौजूद थे. जप्त शराब का विवरण किंग फिशर 650 एमएल 67 पीस, बैड मंकी 650 एमएल 36 पीस, हंटर 650 एमएल 40 पीस, किंग फिशर 500 एमएल 71 पीस शराब, रॉयल स्टेग विस्हिकी 180 एमएल 6 पीस, रॉयल चैलेंज 180 एमएल 9 पीस, सिगनेचर 180 एमएल 5 पीस, रॉयल स्टेज 375 एमएल 11 पीस, सेटर लिंग रिर्जव विस्हिकी 180 एमएल 18 पीस, विस कोटस्य विस्हिकी 375 एमएल 2 पीस बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
