इंदरवा बस्ती की झांकी पुरस्कृत
रामनवमी के माैके पर कई झांकियां निकाली गयीं. आकर्षक झांकियों को पुरस्कृत किया गया. झुमरीतिलैया : रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की दोपहर के बाद शहर में दर्जनों झांकियां निकली. सभी झांकियों का मिलान तिलैया झंडाचौक पर हुआ. झांकी के साथ जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, भाला व […]
रामनवमी के माैके पर कई झांकियां निकाली गयीं.
आकर्षक झांकियों को पुरस्कृत किया गया.
झुमरीतिलैया : रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की दोपहर के बाद शहर में दर्जनों झांकियां निकली. सभी झांकियों का मिलान तिलैया झंडाचौक पर हुआ. झांकी के साथ जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, भाला व तलवार के करतब दिखाये. मौके पर श्री रामनवमी झंडा महासमिति ने आर्कषक झांकियों व बेहतर खेल प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव थे. उनके साथ एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार एवं एएसपी मणीलाल मंडल उपस्थित थे. शालिनी गुप्ता ने कहा कि हर युग में राम की प्रतीक्षा होती है. रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को पढ़ कर सिखने की जरूरत है. आज एक बार फिर से धरती पर रामराज की जरूरत है.
कार्यक्रम के दौरान झांकी में प्रथम इंदरवा बस्ती, द्वितीय बेलाटांड़, तृतीय नवयुवक संघ पानी टंकी, अनुशासन में गौतम बुद्ध नगर तिलैया बस्ती, गदा में प्रथम चंदन गुप्ता, द्वितीय महेंद्र कुमार एवं तृतीय पवन कुमार बेलाटांड़, मूगदल में प्रथम बबलू यादव, द्वितीय चंदन गुप्ता, तृतीय महेंद्र कुमार बेलाटांड, बाना में प्रथम उमेश तुरी और टेनिया बिचू तिलैया बस्ती, द्वितीय पप्पू कुमार बेलाटांड़, तृतीय विकास कुमार मोरियावां, भाला में पप्पू राणा ग्रुप मोरियावां प्रथम, द्वितीय राजू राणा ग्रुप मोरियावां, तृतीय मुरली मोदी व महेश राम इंदरवा, चाकू में प्रथम रूपेश सिंह बेलाटांड़, द्वितीय बलवीर पानी टंकी, तृतीय मोहन पंडित पानी टंकी, फरसा में प्रथम पिंटू कुमार एवं भोला दास इंदरवा बस्ती, द्वितीय प्रमेंद्र तुरिया तिलैया बस्ती, तृतीय प्रकाश एवं चंद्रिका असनाबाद, लाठी में प्रथम प्रकाश अांबेडकर तिलैया बस्ती, द्वितीय विकास कुमार एवं आकाश कुमार तिलैया बस्ती, तृतीय बलदेव एवं आकाश तिलैया बस्ती को मिला.
निर्णायक मंडली में विनोद यादव, माखनलाल शर्मा एवं आत्मानंद पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महासमिति के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव व अनिल यादव, सचिव अशोक यादव, सह सचिव विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योति पांडेय अन्य सदस्य लगे थे.
समिति के अध्यक्ष ने दी बधाई : रामनवमी समिति, इंदरवा को झांकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समिति के अध्यक्ष मनोज यदुवंशी ने अपने टीम को एवं पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि आनेवाले समय में हमारी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी. झांकी के दौरान बेलाटांड़ व नवयुवक समिति पानी टंकी द्वारा आतिशबाजी भी की गयी.
