बस दुर्घटनाग्रस्त छह लोग घायल

दुर्घटना. ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला हादसा कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के नवांमाइल घाटी के समीप सोमवार को रांची से पटना जा रही बस हवा हवाई (बीआर-वनपी-9222) दुर्घटनागस्त हो गयी. इसमें बस में सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों में एसएफआइ के राज्य महासचिव सह महावीर मुहल्ला निवासी 38 वर्षीय महेश भारती (पिता- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:19 AM
दुर्घटना. ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला हादसा
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के नवांमाइल घाटी के समीप सोमवार को रांची से पटना जा रही बस हवा हवाई (बीआर-वनपी-9222) दुर्घटनागस्त हो गयी. इसमें बस में सवार छह लोग घायल हो गये.
घायलों में एसएफआइ के राज्य महासचिव सह महावीर मुहल्ला निवासी 38 वर्षीय महेश भारती (पिता- आनंद किशोर सिंह), बस चालक 45 वर्षीय रामाश्रय प्रसाद, निवासी नूरसराय बिहार, न्यू काॅलोनी निवासी 65 वर्षीय मथुरा प्रसाद , पटना सिटी निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार कपसिमे (पिता- अशोक कुमार कपसिमे) और उनकी पत्नी सोनी देवी समेत एक अन्य यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
रामाश्रय प्रसाद की स्थिति गंभीर देख उन्हें पटना रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक रांची से पटना जा रही हवा हवाई बस घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक से चकमा खा गया. बस एक खड़े ट्रक से जा टकरायी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना में बस चालक बुरी तरह घायल हो गया. काफी मशक्कत से ड्राइवर को बस से निकाला गया.