बिना ट्रेड लाइसेंस संचालित तीन दुकानें सील
सूचना देने के बाद भी की गयी अनदेखी
सख्ती: सूचना देने के बाद भी की गयी अनदेखी कोडरमा. नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर गुरुवार को शहर में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. टीम ने ट्रेड लाइसेंस नहीं पाये जाने पर राजा शूज जयनगर मोड़, स्टील कार्नर व सज्जन स्टोर रांची–पटना रोड को सील कर दिया. प्रशासक ने बताया कि उक्त दुकानों के संचालकों को पूर्व में कई बार ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए सूचित किया गया था, पर बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय का संचालन किया जा रहा था. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 एवं झारखंड म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस रूल 2017 के प्रावधानों के आलोक में तीनों दुकानों को सील किया गया. इसके अलावा कुछ दुकानों द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण कर सामान रखने के मामलों में चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूल किया गया. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानों पर भी जुर्माना लगाते हुए सामग्री जब्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
