स्वास्थ्य विभाग नवविवाहिता को देगा नयी पहल किट

रिवार नियोजन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह नयी पहल की जा रही है

By DEEPESH KUMAR | January 9, 2026 9:41 PM

कोडरमा. नवविवाहित जोड़ों को अब स्वास्थ्य विभाग गिफ्ट के रूप में नयी पहल किट प्रदान करेगा. परिवार नियोजन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह नयी पहल की जा रही है. यह किट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरीदी जा रही है. इसका वितरण सहिया के माध्यम से किया जायेगा. सहिया अपने लाभुक क्षेत्र में होने वाली शादियों पर नजर रखेंगी, जहां विवाह होगा, वहां की सहिया नवविवाहित जोड़े के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नयी पहल किट प्रदान करेंगी. इसके साथ ही वे दंपती को परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी देंगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को विवाह के शुरुआती दौर से ही परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे समय पर और समझदारी से अपने परिवार से जुड़े निर्णय ले सकें. इस पहल से नवविवाहित जोड़ों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और जिम्मेदार परिवार नियोजन को लेकर सकारात्मक सोच विकसित होगी और मातृ-शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार आयेगा. किट में परिवार नियोजन से संबंधित कई आवश्यक सामग्री और सौंदर्य से जुड़ी वस्तुएं जैसे तौलिया, कंघी, शीशा, बिदा, नेल कटर, वाटर बोतल और रूमाल आदि शामिल हैं. किट में एक बधाई पत्र भी रहेगा, इसे सहिया नवविवाहित जोड़े के हाथ में देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है