नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी
कोडरमा नगर पंचायत अनारक्षित अन्य, डोमचांच और झुमरी तिलैया पिछड़ा वर्ग 2 अन्य श्रेणी में शामिल
: कोडरमा नगर पंचायत अनारक्षित अन्य, डोमचांच और झुमरी तिलैया पिछड़ा वर्ग 2 अन्य श्रेणी में शामिल कोडरमा बाजार. झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से जारी प्रतीक्षा आखिरकार समाप्त हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों व नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए बहुप्रतीक्षित आरक्षण सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. इसी के साथ कोडरमा नगर पंचायत, डोमचांच नगर पंचायत और झुमरी तिलैया नगर परिषद के अध्यक्ष पद का आरक्षण जारी कर दिया. इसमें कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित अन्य, डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग 2 अन्य और झुमरी तिलैया नगर पर्षद अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग 2 अन्य श्रेणी में शामिल किया गया. आरक्षण जारी होने के साथ ही झुमरी तिलैया नगर पर्षद और कोडरमा तथा डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से कुछ के चेहरे में खुशी दिखाई दी, तो कुछ में मायूसी छाई हुई है. खास कर झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र आरक्षित हो जाने से इन दोनों क्षेत्रों से सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद के दावेदारों को जोरदार झटका लगा है. अब ऐसे उम्मीदवार नये समीकरण बैठाने की जुगाड़ में लग गये हैं, तो दूसरी ओर कोडरमा नगर पंचायत अनारक्षित अन्य हो जाने से एक ओर जहां अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
