सतगावां: स्वास्थ्य मेला 510 लोगों की हुई जांच
मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी
सतगावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया. मेला का उदघाटन सीओ केशव प्रसाद चौधरी, एसआई एसके राम, डॉक्टर सीरीन बानो, उपप्रमुख मनोज निराला, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, जिप प्रतिनिधि धनंजय यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी. सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के आयोजन से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने में सहूलियत होती है. मेला में मरीजों के बीच स्वास्थ्य किट और फूड बास्केट का वितरण किया. मेला का आयोजन केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ सुमन एक्का की देखरेख में किया गया. इस दौरान डॉ सीरीन बानो, डॉ सुनील कुमार, डॉ उमेर आलम, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ धनंजय पांडेय, डॉ पीयूष कुमार आदि ने 510 रोगियों की जांच की. मौके पर बीपीएम मनोज राम, सीएचओ अंकित राज, शिवम कुमार, राजीव कुमार, कुमार सोनू, एएनएम बेबी कुमारी, एफबीटीटी रीता कुमारी, बीटीटी पवन कुमार, पूजा कुमारी, सुधा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
