श्री श्याम सेवा मंडल के वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर
शुक्रवार को मंडल द्वारा बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में प्रेस वार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी
: 19 जनवरी को निकाली जायेगी शोभायात्रा निशान यात्रा झुमरीतिलैया. शहर के धार्मिक संगठन श्री श्याम सेवा मंडल का प्रथम वार्षिक उत्सव 19 और 20 जनवरी को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. शुक्रवार को मंडल द्वारा बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में प्रेस वार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन 19 जनवरी को अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर से शोभायात्रा निशान यात्रा के रूप में निकाली जायेगी. दूसरे दिन 20 जनवरी की अपराह्न तीन बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. तीन बजे से पांच बजे तक स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि पांच से सात बजे तक बाहर से आने वाले कलाकार और सात बजे से मुख्य कलाकार कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे. मंडल के बबलू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों के सहूलियत के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मौके मंडल के उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव संतोष कुमार पहाड़ी, कोषाध्यक्ष पप्पू भगत, सह सचिव सीताराम केसरी, मुकेश कुमार, नितेश सेठ, राहुल मोदी, पिक्कू मोदी, अभिषेक भदानी, त्रिलोकी प्रसाद, मनीष पहाड़ी, विनीत पहाड़ी, आशीष पवनचौदह, मनीष कुमार यादव, अनूप कुमार भदानी, राजेश लोहानी, वीर कुमार गुप्ता, अमित सिंह, विनय कुमार लोहानी, बृज किशोर सिंह, सुरेश केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
