दही-चूड़ा सह मिलन समारोह 14 को
कार्यक्रम में भाजपा के कई सांसद, विधायक के अलावा हजारीबाग और कोडरमा के पार्टी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता भाग लेंगे
जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव की ओर से बरकट्ठा भाजपा कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को दही-चूड़ा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. श्री यादव ने इस बाबत बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई तथा कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण दिया. श्री यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के कई सांसद, विधायक के अलावा हजारीबाग और कोडरमा के पार्टी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता भाग लेंगे.
बाइक की चोरी
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के कोडरमा स्टेशन के समीप स्थित एक मिठाई दुकान के पास से बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर भादोडीह निवासी मो आरिफ ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि वे अपने रिश्तेदार को कोडरमा स्टेशन ट्रेन चढ़ाने गये थे. वापस आने पर मेरी गाड़ी वहां से गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
