कोड ओके: श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने दिया योगदान

उन्होंने कहा कि श्रमिकों की हितों की रक्षा, श्रम कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी.

By DEEPESH KUMAR | January 8, 2026 10:20 PM

जयनगर. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में अभिनय कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने इस संबंध में बीडीओ गौतम कुमार को पत्र सौंपा. उल्लेखनीय है कि श्री कुमार का चयन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुआ है. मौके पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों की हितों की रक्षा, श्रम कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने श्रमिकों को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि उनके योगदान से क्षेत्र में श्रम विभाग की गतिविधियों में गति आयेगी तथा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं व अधिकार का बेहतर लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है