चंदवारा में प्रमुख ने बांटे 100 कंबल

उन्होंने ठंड को देखते हुए करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया.

By DEEPESH KUMAR | January 8, 2026 10:18 PM

चंदवारा. प्रमुख मंजू देवी ने गुरुवार को प्रखंड के बड़की धमराय, छोटकी धमराय, कांटी, गझगांवा व सिमरिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ठंड को देखते हुए करीब 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. प्रमुख ने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सजग रहने की जरूरत है. मौके पर विजय कुमार मोदी, रणबीर कुमार, अजय मोदी, रोबीन कुमार आदि मौजूद थे.

सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी हिरासत में

जयनगर. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में थाना क्षेत्र के जयनगर मोदी मोहल्ला निवासी सोनू कुमार (पिता स्व कारू राम) को हिरासत में लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस कांड का मुख्य आरोपी गोपालडीह का विकास कुमार रजक (पिता तुलसी रजक) फरार बताया जा रहा है. आरोप है कि दोनों बड़े-बड़े शहरों में लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराते थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है