शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

कोडरमा : जिले के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया़ तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में प्राचार्य डा‍ॅ साजी मैथ्यू, ग्रिजली बीएड कॉलेज में प्राचार्या डाॅ संजीता कुमारी ,बचपन प्ले स्कूल में प्राचार्या अल्पना तिवारी, सेक्रेड हर्ट स्कूल में प्राचार्य शैलेश कुमार, डीएवी में विद्यावती परमार, क्लोरोफिल में निदेशक अजय अग्रवाल, आरआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:46 AM
कोडरमा : जिले के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया़ तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में प्राचार्य डा‍ॅ साजी मैथ्यू, ग्रिजली बीएड कॉलेज में प्राचार्या डाॅ संजीता कुमारी ,बचपन प्ले स्कूल में प्राचार्या अल्पना तिवारी, सेक्रेड हर्ट स्कूल में प्राचार्य शैलेश कुमार, डीएवी में विद्यावती परमार, क्लोरोफिल में निदेशक अजय अग्रवाल, आरआइटी में वित्तीय सलाहकार डाॅ आरती मिश्रा,
विक्रमशिला विद्या पीठ में नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, किड्जी प्ले स्कूल में धनबाद से आयी माधुरी सिंह, पार्षद रेणु देवी व शैमरॉक गुरुकुल में प्राचार्या रश्मि प्रवीण वर्णवाल ने झंडोत्तोलन किया़ चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में झंडोतोलन के दौरान डाॅ संजय, डाॅ बीरेंद्र, डाॅ हेलन, ताहिर, चंद्रकात सोनी आदि थे़ इधर, गणतंत्र दिवस के मौके पर बचपन प्ले स्कूल की ओर से झंडा चौक पर फूलों से आकर्षक तिरंगा बनाया गया था़