अब गांव में ही मिलेगी उच्च शिक्षा : मुखिया

8कोडपी21संबोधित करती मुखिया शबाना खातून.जयनगर. उच्च विद्यालय हिरोडीह में पंचायत जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों की बैठक हिरोडीह के मुखिया सुरेंद्र प्र यादव की अध्यक्षता में हुई. कटहाडीह की मुखिया शबाना खातुन ने कहा कि हिरोडीह में इंटर कॉलेज खुलने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए झुमरीतिलैया नहीं जाना होगा. अब उन्हें गांव में ही उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

8कोडपी21संबोधित करती मुखिया शबाना खातून.जयनगर. उच्च विद्यालय हिरोडीह में पंचायत जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों की बैठक हिरोडीह के मुखिया सुरेंद्र प्र यादव की अध्यक्षता में हुई. कटहाडीह की मुखिया शबाना खातुन ने कहा कि हिरोडीह में इंटर कॉलेज खुलने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए झुमरीतिलैया नहीं जाना होगा. अब उन्हें गांव में ही उच्च शिक्षा मिलेगी. 14 मई को कॉलेज का उदघाटन करने का निर्णय लिया गया. उदघाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव करेंगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रो जानकी यादव, मनोज कुमार यादव व पूर्व विधायक अमित कुमार यादव भी मौजूद रहेंगे. बैठक में शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवाल, मुखिया अंजनी देवी, कन्हाय यादव, बासुदेव धोबी, सहजाद खान, राजेंद्र यादव, चंदन मोदी, मनोहर वर्णवाल आदि मौजूद थे.