पारिवारिक मिलन समारोह 17 को
कोडरमा. केशरवानी वैश्य समाज की बैठक जिला महामंत्री सुरेश प्रसाद केसरी के आवास पर हुई. अध्यक्षता शक्ति प्रसाद केसरी ने की. जबकि संचालन प्रो राम अवतार केसरी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र साहू मौजूद थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को झारखंड प्रदेश केशरवानी वैश्य समाज […]
कोडरमा. केशरवानी वैश्य समाज की बैठक जिला महामंत्री सुरेश प्रसाद केसरी के आवास पर हुई. अध्यक्षता शक्ति प्रसाद केसरी ने की. जबकि संचालन प्रो राम अवतार केसरी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र साहू मौजूद थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को झारखंड प्रदेश केशरवानी वैश्य समाज के प्रदेश पदाधिकारियों के चौथे सत्र की प्रथम बैठक झुमरीतिलैया माहुरी भवन में होगी. इसी दिन पारिवारिक मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा और उनके बीच प्रमाणपत्र वितरण होगा. मौके पर कृष्णा केसरी, अजय केसरी, राजेंद्र केसरी, अरुण केसरी, संजय केसरी, सतीश केसरी, दयानंद केसरी, भगवान केसरी, रंजीत केसरी, किशोरी केसरी, राजेश केसरी, रवि केसरी, उमेश केसरी आदि मौजूद थे. अगली बैठक 10 मार्च को होगी.
