शहर में माप तौल विभाग ने चलाया जांच अभियान

इस दौरान शहर में मैन्युअल तराजू, डिजिटल तराजू, बटखरा की माप को लेकर कई दुकानों में जांच की गयी.

By DEEPESH KUMAR | December 19, 2025 8:57 PM

कोडरमा. नगर परिषद झुमरीतिलैया व मापतौल विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर में संयुक्त रूप से बटखरा जांच अभियान चलाया. इस दौरान शहर में मैन्युअल तराजू, डिजिटल तराजू, बटखरा की माप को लेकर कई दुकानों में जांच की गयी. जांच के दौरान जिन जगहों पर गड़बड़ी पायी गयी, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की गयी. जांच में शामिल माप तौल विभाग के प्रभारी निरीक्षक संजय भगत ने दुकानदारों से सही वजन से ही सामान देने की अपील की. जांच टीम में मथाई मुर्मू, बिनोद महतो, नगर परिषद से पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा, दुलारचंद यादव व अन्य शामिल थे.

थाना में बच्चों ने समझा पुलिस का कामकाज

डोमचांच. भारतीय जन उत्थान परिषद डोमचांच द्वारा ढाब व धरगांव के स्कूली बच्चों को शुक्रवार को डोमचांच थाना से रूबरू कराया गया. इस दौरान पुलिस की भूमिका, अपराध, बच्चों से जुड़े सामान्य अपराध से कैसे बचें, इंटरनेट एवं मोबाइल का सुरक्षित उपयोग, पुलिस और जनता का रिश्ता, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, 112, 1930, 1098 पर कॉल करना, गुड एवं बैड टच, थाना के कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी अभिमन्यु पडिहारी ने कहा कि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे सुरक्षित रूप से सड़क पर चल सकें. बच्चों को सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में भी बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है