गर्भवती महिलाओं के बीच बेबी किट का वितरण
. कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है
चंदवारा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में गर्भवती महिलाओं के बीच बेबी किट, कंबल एवं मदर हॉर्लिक्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ रेखा रानी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ अनीष द्वारा गर्भवती महिलाओं के बीच सामग्री का वितरण किया गया. डॉ रेखा रानी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने और बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. डॉ अनीष ने गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच, संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने की सलाह दी. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
