बैठक में विद्यार्थियों शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बाल संसद, प्रखंड प्रतिनिधि समेत छात्र-छात्राएं व अभिभावक शामिल हुए.
मरकच्चो. राजकीय मध्य विद्यालय बरियारडीह में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में अभिभावको की बैठक बुलायी गयी. बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बाल संसद, प्रखंड प्रतिनिधि समेत छात्र-छात्राएं व अभिभावक शामिल हुए. बैठक के दौरान विद्यालय के संचालन व गतिविधि को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखे. इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, शिक्षक और अभिभावक के बीच बेहतर संवाद, बच्चों के व्यवहार, अनुशासन एंव उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर पंसस सहदेव यादव, शिक्षक राजकिशोर दास, शशिकांत सिंह, परमेश्वर यादव, विनोद दास, शब्बीर खान, मिथिलेश यादव, पिंटू यादव, उदय यादव, चंद्रदेव शर्मा, दिलीप गोस्वामी, गिरिधर गोस्वामी, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
