तिलैया में घर से लाखों के गहने व नकद की चोरी

सूचना मिलने पर शुक्रवार शाम को थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी ली

By DEEPESH KUMAR | December 19, 2025 9:07 PM

झुमरीतिलैया. विशुनपुर आश्रम रोड में एक घर से लाखों रुपये के गहने व नकद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने यहां पुलिस जवान के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना बुधवार सुबह नौ बजे हुई, पर इसका पता शुक्रवार को चला. सूचना मिलने पर शुक्रवार शाम को थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी ली. महिला मालती देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह आलमीरा खुला हुआ दिखा, पर सोचा कि खुला रह गया होगा, इसलिए ध्यान नहीं दिया. शुक्रवार को अचानक यह बात बहू को बतायी, तो उसने जांच की, तो आलमीरा के अंदर से लाखों रुपये के गहने व नकद गायब थे. महिला के अनुसार सोने का टीका, नथिया, मंगलसूत्र, अंगूठी, कंगन, चांदी का सिक्का आदि की चोरी हुई है. महिला के अनुसार उसका बेटा शशिकांत वर्तमान में गिद्दी रामगढ़ में पदस्थापित है, जबकि बहू शहर के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है. घटना के समय वह घर पर अकेली थी. बहू व बच्चे स्कूल गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है