ग्रामीण इलाकों में भी दिखा कोहरे का असर

मौसम के बदले मिजाज की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

By DEEPESH KUMAR | December 19, 2025 8:54 PM

जयनगर. ठंड के बढ़ते प्रकोप व कुहासा से शुक्रवार को पूरा दिन सर्द रहा. मौसम के बदले मिजाज की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अहले सुबह से शाम तक कोहरा छाया रहा. लोगों को सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. ठंड के कारण कार्यालय व स्कूलों में उपस्थिति कम देखी गयी. सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. जो अपने आवश्यक कार्यों के लिए घरों से निकले वे गर्म कपड़े पहन कर निकले. जगह- जगह लोग अलाव तापते नजर आये. इधर, जानकार बताते हैं कि यह मौसम आलू की फसल के लिए नुकसानदायक व गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद हो सकता है. ठंड को बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है.

डोमचांच में बाजार में कम दिखे लोग

डोमचांच. प्रखंड व आसपास का क्षेत्र शुक्रवार को कोहरे की चादर से ढका रहा. सूर्य नहीं दिखा. पारा गिरा, तो ठंड के कारण बाजारों में लोगों की उपस्थिति बहुत कम देखी गयी. लोग अपने-अपनेद घरों में दुबके रहे. डोमचांच बाजार में भी ठंड का असर दिखा. कम लोग ही खरीदारी करने घरों से बाहर निकले. बाजार व सड़कें सूनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है