छापामारी करने पहुंची टीम, बंद मिले जांच घर

मरकच्चो : प्रखंड में चल रहे अवैध क्लिनिकों व जांच घरों के संचालकों पर नकेल कसने को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय जांच टीम ने बुधवार को प्रखंड में संचालित कई जांच घरों में छापामारी की. इस दौरान प्रखंड के बंधन चौक स्थित सहारा जांच घर, नावाडीह स्थित जांच घर, दरदाही स्थित लक्ष्मी जांच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2019 12:46 AM

मरकच्चो : प्रखंड में चल रहे अवैध क्लिनिकों व जांच घरों के संचालकों पर नकेल कसने को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय जांच टीम ने बुधवार को प्रखंड में संचालित कई जांच घरों में छापामारी की. इस दौरान प्रखंड के बंधन चौक स्थित सहारा जांच घर, नावाडीह स्थित जांच घर, दरदाही स्थित लक्ष्मी जांच घर तथा नावाडीह स्थित राज क्लिनिक में गठित टीम छापेमारी करने पहुंची पर सभी के सभी जांच घर बंद पाये गये.

जानकारी अनुसार संचालकों को टीम की छापेमारी की सूचना पहले ही मिल गयी थी, जिसके बाद वे अपने जांच घरों को बंद कर फरार हो गये. जिस वजह से पदाधिकारियों को बिना कोई कार्रवाई किये ही वापस लौटना पड़ा. छापामारी दल में सीओ रामसुमन प्रसाद, बीडीओ मो जहीर आलम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र शर्मा, एसआई आरडी सिंह के पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version