कोडरमा में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के खुट्टा बागी के समीप बासोडीह गावां मुख्य सड़क पर रविवार सुबह जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसे में 18 वर्षीय रोहित कुमार और 16 वर्षीय मंटू विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 30 वर्षीय विक्की साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 1:57 PM

कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के खुट्टा बागी के समीप बासोडीह गावां मुख्य सड़क पर रविवार सुबह जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसे में 18 वर्षीय रोहित कुमार और 16 वर्षीय मंटू विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 30 वर्षीय विक्की साव ने कोडरमा ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया.

दुर्घटना में विक्की साव गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक केंद्र सतगावां पहुंचाया. सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद विक्की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोडरमा रेफर कर दिया गया. कोडरमा ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. तीनों मृतक भागाडीह गांव के रहने वाले थे.