कोडरमा : फाइनल में पहुंची गैड़ा व इंदरवा शहरी की टीम, अकल पंडित मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट

कोडरमा : शिशु रोग विशेषज्ञ व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार पंडित द्वारा आयोजित अकल पंडित मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 का दो सेमीफाइनल मैच सीएच हाइस्कूल के खेल मैदान में खेला गया. पहला सेमीफाइनल गैड़ा व चंदवारा के बीच खेला गया. मैच का निर्णय समय अवधी तक गोल रहित रहा. पेनाल्टी में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2018 8:08 AM
कोडरमा : शिशु रोग विशेषज्ञ व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार पंडित द्वारा आयोजित अकल पंडित मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 का दो सेमीफाइनल मैच सीएच हाइस्कूल के खेल मैदान में खेला गया.
पहला सेमीफाइनल गैड़ा व चंदवारा के बीच खेला गया. मैच का निर्णय समय अवधी तक गोल रहित रहा. पेनाल्टी में भी परिणाम बराबरी पर रहा. अंत में दोनों टीम के कप्तान की रजामंदी से टॉस हुआ, जिसके आधार पर गैड़ा की टीम फाइनल में पहुंची.
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच इंदरवा शहरी व मोरियांवां 28 के बीच खेला गया. इस मैच में भी दोनों टीमों का स्कोर समय अवधि तक बराबरी पर रहा. पेनाल्टी में इंदरवा शहरी ने मोरियांवां 28 को 4-3 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल मैच गैड़ा व इंदरवा शहरी के बीच खेला जायेगा.
निर्णायक की भूमिका मृत्युंजय कुमार, नागेश्वर राणा व बुल्ली ने निभायी. पहले सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गैड़ा के मुकेश यादव व दूसरे सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंदरवा शहरी के गोलकीपर अजय को आयोजक डॉ. नरेश कुमार पंडित ने टीशर्ट देकर सम्मानित किया.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में संरक्षक नवनीत ओझा उर्फ बंटी, पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार, सुनील बड़गवे, देवनारायण मोदी, महावीर यादव, राजेश पंडित, बिनोद यादव, दीपक यादव, सूरज कुमार, अजीत कुमार आजाद, चंद्रशेखर जोशी आदि लगे हुए हैं. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह, अरशद खान, मो हुसैन अली, रंजीत यादव, रोहित कुमार रघु, सोनू गुप्ता, दिव्यांशु, राहुल यादव, प्रदीप साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version