न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत

कोडरमा : जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर एसएफसी कोडरमा व डोर स्टेप डिलेवरी के ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये प्रति बोरा भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि राज्य खाद निगम कोडरमा के श्रमिक जो गोदाम में 50 किलो का बोरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:42 AM
कोडरमा : जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर एसएफसी कोडरमा व डोर स्टेप डिलेवरी के ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये प्रति बोरा भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि राज्य खाद निगम कोडरमा के श्रमिक जो गोदाम में 50 किलो का बोरा ट्रक में लोड तथा अनलोड करते है.
इन्हें सरकारी गजट के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 4.97 रुपये देना है, जबकि इन्हें कोडरमा प्रखंड में चार रुपये प्रति बोरा, मरकच्चो में तीन रुपये प्रति बोरा, जयनगर में 3.50 रुपये प्रति बोरा, चंदवारा में तीन रुपये प्रति बोरा व सतगांवा में मात्र तीन रुपये प्रति बोरा के दर से भुगतान किया जा रहा है. यदि इसमें बदलाव नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगी.
ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव खाद्य आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार, सचिव आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार, श्रम आयुक्त रांची व श्रम अधीक्षक कोडरमा को भी दी गयी है. ज्ञापन में मोहन साव, जयनाथ साव, गुडू कुमार, डोमन साव, देव लखन यादव, अवधेश यादव, कैलाश साव, सिकेंद्र यादव, विकास साव, विशाल साव, अशोक साव, मनीष कुमार आदि के हस्ताक्षर है.