पंचायत और प्रखंड समिति का जल्द गठन करने का लिया निर्णय
झामुमो कार्यालय खूंटी में बुधवार को झामुमो जिला संयोजक प्रमुख जुबैर अहमद की अध्यक्षता में जिला और प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक हुई.
झामुमो जिला और प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक प्रतिनिधि, खूंटी झामुमो कार्यालय खूंटी में बुधवार को झामुमो जिला संयोजक प्रमुख जुबैर अहमद की अध्यक्षता में जिला और प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान, पंचायत समिति और प्रखंड समिति का जल्द गठन करने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक ने सभी प्रखंड संयोजक मंडली को जल्द से जल्द पंचायत कमेटी बना के जिला संयोजक मंडली को जमा करने के लिए कहा. इसके बाद भी प्रखंड कमेटी का गठन होगा. जितने भी लोग झामुमो की सदस्यता रसीद ले गए हैं. जल्द से जल्द जिला संयोजक मंडली प्रमुख के पास जमा करें. उन्होंने कहा कि झामुमो में पार्टी के नाम पर अभी सिर्फ संयोजक मंडली का ही ग्रुप रहेगा और कोई भी ग्रुप है तो उस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता है या उसे ग्रुप को डिलीट कर दें. मौके पर मक़सूद अंसारी, सुशील पहान, अमृत हेमरोम, भोला नाथ लाल, राहुल केशरी, शेख़ फ़िरोज़, गंदुर मुंडा, फ़िरोज़ अंसारी, मोजीर अंसारी, संदीप तिड़ू, मो शमीम अंसारी, विरेंद्र सिंह, कमलेश महतो, रूबैन तोपनो, प्रदीप केशरी, जयदीप तोपनो, अर्चना नाग, राजेश मुंडा, यामीन अंसारी, नेलसन होरो, डेविड हमसोय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
