तोरपा में नवपत्रिका प्रवेश के साथ हुई महासप्तमी की पूजा

पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही सोमवार को महासप्तमी की पूजा की गयी.

By SATISH SHARMA | September 29, 2025 6:04 PM

तोरपा. पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही सोमवार को महासप्तमी की पूजा की गयी. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को विभिन्न पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही लोग माता दुर्गा की भक्ति में डूब गये. शहर से गांव तक हर ओर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे भक्ति गीत और भजन से वतावरण भक्तिमय हो गया है. देवी आगमन के साथ ही सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इसके साथ ही पंडालों में माता रानी के अलावा अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.

कलश यात्रा निकाली गयी :

देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवपत्रिका के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा बाजे-गाजे के साथ बांस टोली स्थित जलाशयों पहुंचा, यहां जलाशय किनारे विधि-विधान से पूजा कर कलश में जल भरकर नव पत्रिका के साथ पंडाल पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया. माता रानी के साथ ही भव्य पडालों को देखने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. प्रखंड मुख्यालय के अलावा तोरपा, सुंदारी, रायसेमला, तपकारा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में दुर्गोत्सव शुरू हो गया.

आरती में उमड़ रहे श्रद्धालु : देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति तथा सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में प्रतिदिन शाम में मां दुर्गा की विशेष रूप से आरती होती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में उपस्थित होकर आरती में शामिल हो रहे हैं.

मां के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है