दीपों से सजे घर-द्वार, भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी व मां काली की हुई पूजा
प्रखंड में दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया.
तोरपा. प्रखंड में दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी व मां काली की पूजा की गयी. घर, द्वार आंगन को रंगीन बल्ब से सजाये गये थे. वंदनवार व रंगीन बल्ब से सजा घर द्वारा सुंदर छटा बिखेर रही थी. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में रंगोली भी बनायी. दिवाली की रात लोगों ने जम कर आतिशबाजी की.
काली पूजा की गयी :
दीपावली की रात भगवान गणेश व माता लक्ष्मी के साथ साथ मां काली की पूजा भी की गयी. कुम्हार टोली में युवकों ने भव्य पंडाल बनाकर काली माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. दीपावली की मध्यरात्रि को मां काली की पूजा व आरती की गयी. पंडित कृष्णा पाढ़ी ने पूजा करायी. इसके पूर्व समाज के बुजुर्गों ने फीता काट कर काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इसके अलावा खासुआ टोली स्थित काली मंदिर में भी पूजा अर्चना की गयी. काली पूजा समिति कुम्हार टोली के अध्यक्ष सागर महतो व महामंत्री प्रीतम महतो ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा. प्रत्येक दिन शाम में आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
