पलाश अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पलाश) के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में कुल 644 ग्राम संगठनों में रजत जयंती समारोह मनाया गया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (पलाश) के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में कुल 644 ग्राम संगठनों में रजत जयंती समारोह मनाया गया. अड़की प्रखंड के पिस्काहातू गांव स्थित मां भवानी महिला ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीषा सांचा ने महिलाओं में जागरूक किया. साथ ही नेतृत्व को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में जेंडर शपथ, स्वास्थ्य शपथ तथा समूह संचालन के दस सूत्रों को लेकर शपथ दिलायी. वहीं कार्यक्रम के दौरान विगत 25 वर्षों में गांव में आये सकारात्मक परिवर्तनों पर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के बाद आये बदलाव की भी जानकारी दी. इसके अलावा अगले पांच साल के सपनों की रूपरेखा तैयार की गयी. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले समूहों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम जयश्री महिला समिति, द्वितीय विश्वकर्मा महिला समिति और तृतीय अन्नपूर्णा महिला समिति शामिल हैं. वहीं उत्कृष्ट कार्यकर्ता के रूप में कविता तिवारी को चयनित कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
