शहर से सटे ईदरी में पहुंचा जंगली हाथी

जंगली हाथी अब खूंटी शहरी क्षेत्र के करीब तक पहुंच गये हैं.

By CHANDAN KUMAR | December 31, 2025 6:49 PM

खूंटी. जंगली हाथी अब खूंटी शहरी क्षेत्र के करीब तक पहुंच गये हैं. बुधवार को दोपहर के बाद खूंटी से सटे ईदरी में एक जंगली हाथी अचानक पहुंच गये. लोग खेत में अपने काम कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक एक जंगली हाथी खेत में आ घुसा. जिसे देख वहां मौजूद लोग घबरा गये. हाथी को देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गया. सभी खेत में अपना काम छोड़कर भाग खड़े हुये. जंगली हाथी आराम से गाय-बैल के साथ खेत में चरने लगा. हाथी ने खेत में लगे मटर की फसल को खा लिया. वहीं रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथी के आने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है