बारूहातु और डारूहातु गांव में जलजमाव, जेसीबी मशीन की मदद से निकाला पानी

बुंडू प्रखंड के दो गांव बारूहातू और डारूहातू में अतिवृष्टि के कारण जलजमाव हो गया.

By ANAND RAM MAHTO | August 26, 2025 6:18 PM

बुंडू बुंडू प्रखंड के दो गांव बारूहातू और डारूहातू में अतिवृष्टि के कारण जलजमाव हो गया. गांव की नाली और घर में पानी घुस रहा है. इससे ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. प्रभावित ग्रामीणों ने मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम से मिलकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. अंचल अधिकारी ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और जल जमाव को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की. जल जमाव स्थल पर जेसीबी मशीन से कटाव कर तत्काल राहत और घर में घुसे पानी को जनरेटर मशीन के सहारे निकलने की कार्रवाई की गयी. अंचल अधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक बसंत भगत और कर्मचारी अरविंद कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. ग्राम पंचायत बारूहातु की मुखिया रेखा देवी नेतृत्व में अतिवृष्टि से जल जमाव और ग्रामीणों को हुए हरी सब्जी फसल नुकसान, घर में घुसे पानी से गिरे घर के प्रभावितों को आवास देने. अत्यंत गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था करने की मांग की गयी. इसके के लिए ग्रामीणों के साथ मुखिया ने मंगलवार को कार्यालय में अंचल अधिकारी से मुलाकात की. अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों के आवेदन को लेकर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. मुखिया और ग्रामीणों ने जल जमाव को हटाने के लिए अंचल अधिकारी के प्रयास का सराहना करते हुए आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है