नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्डवार आरक्षण सूची जारी

खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी सारी तैयारी अंतिम चरण पर है.

By CHANDAN KUMAR | December 22, 2025 5:49 PM

खूंटी. नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी सारी तैयारी अंतिम चरण पर है. चुनाव के मद्देनजर खूंटी के नगर पंचायत की वार्ड वार आरक्षण सूची जारी कर दी गयी है. निर्वाचन विभाग ने सूची नगर पंचायत, उपायुक्त कार्यालय और निर्वाचन कार्यालय के सूचना पट पर जारी कर दिया है. खूंटी नगर पंचायत में इस बार सात वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं एक सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 1 तथा एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गयी है. खूंटी के 19 वार्ड में से आठ वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं.

कौन सीट किसके लिए आरक्षित

वार्ड संख्या आरक्षित/अनारक्षित महिला/अन्य

01 अनारक्षित अन्य

02 अनारक्षित महिला

03 अनारक्षित अन्य

04 अनारक्षित महिला

05 अनारक्षित महिला

06 अनारक्षित महिला

07 अनारक्षित अन्य

08अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1अन्य

09अनुसूचित जातिअन्य

10 अनारक्षित अन्य

11अनुसूचित जनजातिअन्य

12अनुसूचित जनजातिअन्य

13अनुसूचित जनजातिमहिला

14अनुसूचित जनजातिमहिला

15 अनारक्षित महिला

16अनुसूचित जनजातिअन्य

17 अनारक्षित अन्य

18अनुसूचित जनजातिअन्य

19अनुसूचित जनजातिमहिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है