ग्रामसभा में कालीचरण के लिए मांगा वोट

खूंटी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को विजयी बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रनिया तथा तोरपा प्रखंड के विभिन्न गांव में अभियान चलाकर वोट मांगा.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:18 PM

तोरपा खूंटी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को विजयी बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रनिया तथा तोरपा प्रखंड के विभिन्न गांव में अभियान चलाकर वोट मांगा. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद तथा केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता गुरुवार को प्रखंड के जापुद, ओकड़ा, तोरपा बड़का टोली, मनमनी, गुड़गुड़चुआं तथा रनिया प्रखंड के हालोम, उसराम आदि गांव में ग्रामसभा कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. जुबैर अहमद ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कहा कि भाजपा सिर्फ जनता से झूठे वादे कर चुनाव जितना चाहती है. सुदीप गुड़िया ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति के आधार पर लोगों को बांट रही है. भाजपा इडी व सीबीआइ के सहारे चुनाव जितना चाहती है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, प्रदीप केशरी, जोलेन बारला, एतवा मुंडा, बंधु पूर्ति, एतवा गेरवा, वीरेन कंडुलना, रेमिश कंडुलना, जोलेन बारला, जॉनसन आइंद, सुहेल, निपुण, डेविड आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version