शिविर में ग्रामीणों ने दिये आवेदन

कर्रा प्रखंड के कर्रा, मेहा और छाता पंचायत भवन में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया

By CHANDAN KUMAR | November 28, 2025 6:24 PM

प्रतिनिधि, कर्रा.

कर्रा प्रखंड के कर्रा, मेहा और छाता पंचायत भवन में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा उपस्थित ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. वहीं ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद किया. कर्रा पंचायत भवन में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार जनता के द्वार तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. जिससे जनता सीधे विभाग से जुड़ रहे हैं. सरकार के अभियान से अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग, अंचल विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन पशुपालन, आंगनबाड़ी, पेयजल, आवास जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. शिविर में जनता को ऑन द स्पॉट जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. इसके अलावा कई और योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभ पहुंचाया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ अन्वेषा ओना, मकसूद अंसारी, सुशील पहान, राहुल केशरी, मुखिया रश्मि लकड़ा, अजय खलखो, सुखराम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है