ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क मरम्मत की

प्रखंड के पकना टोली के ग्रामीणों ने खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से शहीद किरण टोपनो के गांव पकना तक जानेवाली ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत श्रमदान से की

By SATISH SHARMA | August 22, 2025 6:41 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

प्रखंड के पकना टोली के ग्रामीणों ने खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से शहीद किरण टोपनो के गांव पकना तक जानेवाली ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत श्रमदान से की. यह सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क कई जगहों पर टूट गया है. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी. सड़क खराब होने से स्कूली बच्चे भी परेशान थे. उन्हें स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती थी. ग्राम प्रधान इमानुएल टोपनो की अगुवाई में ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया. शुक्रवार को गांव के लोग वहां जुटे तथा सड़क पर मिट्टी आदि डालकर सड़क की मरम्मत की. श्रमदान कर चलने लायक रोड बनाया गया. श्रमदान में नेल्सन गुड़िया, प्रदीप टोपनो, मनोज टोपनो, इलियास, प्रभात संजीत टोपनो आदि ग्रामीणों शामिल थे. ग्रामीणों प्रशासन से शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है