ग्रामीणों ने श्रमदान कर पथ का किया मरम्मत
रनिया प्रखंड क्षेत्र के लोवा गांव के ग्रामीण आजादी के 78 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के लोवा गांव के ग्रामीण आजादी के 78 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोवा से मेरोबीर गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है. ग्रामीण उबड़-खाबड़ सड़क से होकर गांव जाते हैं. कई बार मांग के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इससे तंग आकर शनिवार को ग्रामीणों ने स्वयं लोवा से मेरोबीर गांव जाने वाली सड़क मरम्मति कार्य शुरू किया. इस कार्य में गांव के लगभग दो दर्जन लोग शामिल हुये. ग्रामीण स्वयं ही पत्थर, मिट्टी और मोरम डाल कर सड़क को आवागमन योग्य बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों को जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न लाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने बैठक कर स्वयं श्रमदान कर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया और मिलकर सड़क की मरम्मत की. श्रमदान करनेवालों में बुधवा कंडुलना, कांडे सुरीन, विलियम सुरीन, राजेंद्र सिंह, भुनेश्वर सिंह, जुनास कंडुलना अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
