अज्ञात ने क्रशर में की फायरिंग

थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित बाबा आमरेश्वर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर प्लांट में अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात लगभग 10.45 बजे फायरिंग की

By SATISH SHARMA | December 10, 2025 5:52 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित बाबा आमरेश्वर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर प्लांट में अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात लगभग 10.45 बजे फायरिंग की. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग क्रशर प्लांट पहुंचे तथा फायरिंग कर भाग निकले. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम व अन्य पुलिस अधिकारी रात में ही घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. इस संबंध में क्रशर प्लांट के मुंशी के बयान के आधार पर तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एसपी ने घटनास्थल की जांच की :

एसपी मनीष टोप्पो बुधवार को डोड़मा स्थित बाबा आमरेश्वर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के क्रशर पलांट स्थित घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने फायरिंग के मामले की जांच की. उन्होंने क्रशर प्लांट के कर्मियों से पूछताछ की. एसपी ने इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

जल्द पकडे जायेंगे आरोपी :

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे. अभी तक लेवी को लेकर किसी तरह का पर्चा नहीं मिला है. इसलिए स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि फायरिंग के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी.

एसपी पहुंचे घटनास्थल, मामले की जांच कीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है