बाइक-ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत

तोरपा-सिमडेगा मुख्य पथ पर करो नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2025 5:06 PM

प्रतिनिधि, तोरपा तोरपा-सिमडेगा मुख्य पथ पर करो नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी. मृतकों में आरजू हेमरोम (18 वर्ष) और अविनाश बारला (19 वर्ष) शामिल हैं. आरजू हेमरोम जरियागढ़ थाना क्षेत्र के चिदी गांव का रहने वाला था जबकि अविनाश बारला तोरपा थाना क्षेत्र के बुदू गांव का रहने वाला था. घटना शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे हुई. मिली जानकारी के अनुसार अविनाश व आरजू एक बाइक से तोरपा से कोरको टोली की तरफ जा रहे थे. इसी बीच करो नदी पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक 407 ट्रक को धक्का मार दिये. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि 407 ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में गिर गया. युवकों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उन दोनों की मौत हो चुकी थी. रविवार को पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी पाकर जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी व दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो रेफरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिल सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है