अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी.

By CHANDAN KUMAR | December 26, 2025 6:26 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी और मारंगहादा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना खूंटी थाना क्षेत्र के रांची-खूंटी मार्ग में नामकोम स्थित बस स्टैंड के समीप हुई. जिसमें एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोकबा गांव निवासी रोहित नायक के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह रांची के एक होटल में काम करता था. शुक्रवार को वह खूंटी के दतिया रोड में अपने मामा के यहां जन्मदिन में शामिल होकर वापस रांची लौट रहा था. इसी क्रम में नामकोम बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरी दुर्घटना मारंगहादा थाना क्षेत्र के मारंगहादा में हुई. जिसमें एक अज्ञात ट्रैक्टर ने एक महिला को धक्का मार दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर फरार हो गया. मृतका की पहचान बेलागड़ा निवासी चंबारी नाग (50) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है