सड़क दुर्घटना में घायल दो सगे भाइयों की मौत
गुरुवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में घायल दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर रोड में पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में घायल दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतकों में गोविंदपुर निवासी सुभान खान (50) और उनका भाई समसु खान (48) शामिल हैं. दोनों पेशा से व्यवसायी थे. गुरुवार को हुई दुर्घटना में सुभान खान की मौत इलाज के क्रम में शुक्रवार को हुई थी. वहीं समसु खान ने रविवार को दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों स्कूटी में सवार होकर जम्हार बाजार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में गोविंदपुर रोड पेट्रोल पंप के आगे एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. टक्कर के बार पिकअप वैन को चालक लेकर वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के क्रम में सुभान खान की शुक्रवार को मौत हो गयी. वहीं समसु खान ने रविवार को दम तोड़ दिया. दोनों भाइयों की खबर मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी मौत की खबर सुनकर रविवार को जम्हार बाजार की दुकानें स्वतः बंद रहे. परिजनों ने दुर्घटना करनेवाले पिकअप चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं सड़क सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का मांग की है. जानकारी के अनुसार जरियागढ़ पुलिस ने अज्ञात पिकअप वैन की पहचान कर ली है, लेकिन अब तक पिकअप वैन को बरामद नहीं किया गया है.
गोविंदपुर रोड में गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे दोनों भाई
पुलिस ने कर ली है टक्कर मारने वाली पिकअप वैन की पहचान, ड्राइवर फरारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
