व्यवसायी को गोली मरने के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गये

पुलिस ने गोली चलाने के दो आरोपियों शाहीद मियां और मोदासीर अहमद उर्फ मो राजा खान को गिरफ्तार कर लिया.

By SATISH SHARMA | November 1, 2025 5:53 PM

तोरपा. कर्रा थाना क्षेत्र के छाता गांव स्थित अखाड़ा मैदान के पास गत 12 अक्टूबर को पदमपुर निवासी शफीक मियां पर गोली चला कर जख़्मी कर देने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने गोली चलाने के दो आरोपियों शाहीद मियां और मोदासीर अहमद उर्फ मो राजा खान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. शाहिद कर्रा थाना क्षेत्र के बड़ाइक टोली तथा मोदासीर हैदर कॉम्प्लेक्स खूंटी का रहनेवाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों ने 12 अक्टूबर को कर्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी शफीक मियां को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस संबंध में कर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम को अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शाहिद व मोदासीर के शामिल होने की जानकारी मिली. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहिद मियां तथा मो मोदासिर अहमद उर्फ मो राजा खान को गिरफ्तार किया. मोदासीर को मेला टांड कर्रा तथा शाहिद को बड़ाइक टोली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना का कारण रोलागुट्टू गांव के बाजार में मनिहारी दुकान लगाने को लेकर शफीक और शहीद के बीच विवाद चल रहा था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी (संख्या JH23A2056) और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निशा कुमार पुअनि जुगेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है