समाजसेवी विजय मुंडू को दी गयी श्रद्धांजलि
समाजसेवी विजय मुंडू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी.
तोरपा . समाजसेवी तथा सामुएल इन्फैंट हार्ट एकेडमी तोरपा के संस्थापक विजय मुंडू को उनके पुण्य तिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सामुएल इन्फेँट हार्ट एकेडमी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभा में जीईएल चर्च टाउनशिप मंडली की चेयरमैन असरेन बारसारियार की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजय मुंडू आज हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु उनके कार्यों को आज याद करते हैं. उन्होंने कहा कि वे जीवन भर समाजसेवा में ही लगे रहे. वो चाहते थे कि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करे, इसी उद्देश्य से उन्होंने यहां स्कूल की स्थापना भी की थी. विजय मुंडू के बड़े भाई मार्शल मुंडू ने विजय मुंडू के जीवन पर प्रकाश डाला. इसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से विजय मुंडू के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्पांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में पश्चिमी तोरपा पश्चिमी के मुखिया जॉन टोपनो, विद्यालय के प्रशासक ईश्वर दत्त मार्शल मुंडू, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विश गुड़िया, प्राचार्या प्रेमिका भेंगरा, सुभानी भेंगरा, सुशीला कंडुलना, उषा रानी टोपनो, शालिनी कंडुलना, नीलिमा टुटी, नीरज हेम्ब्रम, अब्राहम टोपनो, रुबा भेंगरा, मार्शल केरकेट्टा, सुमन मुंडू, उदित सिंह, नियरजन केरकेट्टा, पौलीना केरकेट्टा, प्रभुसहाय भेंगरा, हलन टोपनो, शिशिर टोपनो, प्रिस्किल्ला सोय, जॉन गुड़िया, ग्लैडसन टोपनो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
