भगवान बिरसा मुंडा को दी गयी श्रद्धांजलि

तोरपा में हिल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.

By SATISH SHARMA | November 15, 2025 7:14 PM

तोरपा. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर तोरपा व खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. तोरपा में हिल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद तथा खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कचहरी मैदान स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दे दी. देश की आजादी में उनके योगदान व उनके द्वारा किये गये संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता. श्रद्धांजलि देने वालों में सुशील पाहन, प्रकाश मुंडा, कमलेश महतो,सानिका बोदरा, शंकर मुंडा, विश गुड़िया, रुबेन तोपनो, जेम्स भेंगरा, मुकेश सिंह, अमृत हेमरोम, हेमंत गुप्ता, प्रदीप केशरी, फिरोज खान, जॉनसन आईंद आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है