विधायक की पहल पर रायसेमला बंधतोली में लगा ट्रांसफॉर्मर
तोरपा प्रखंड के रायसेमला बांध टोली में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.
तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया की पहल पर विद्युत विभाग द्वारा तोरपा प्रखंड के रायसेमला बांध टोली में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. मंगलवार को विधायक की उपस्थिति में गांव के पाहन ने ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. गांव का ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से ख़राब था. इसकी जानकारी विधायक सुदीप गुड़िया को मिली. इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगावाने को कहा. विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी गयी. इस अवसर पर विधायक ने लोगों की समस्या सुनी तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृत हेमरोम, जेम्स बरवार, जेम्स आईंद, चंदन ठाकुर, संदीप टोप्पो, इनोसेंट आईंद, सोमा उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
