मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बिरसा कॉलेज और लोयोला इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को लोकसभा चुनाव के मतदान अधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 11:50 PM

प्रतिनिधि, खूंटी बिरसा कॉलेज और लोयोला इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को लोकसभा चुनाव के मतदान अधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया. मतदान अधिकारियों को उनके कार्य व दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया. डीडीसी श्याम नारायण राम और एनएलएमटी सह पदमा बीडीओ मृत्युंजय शर्मा ने प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया. परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने मतदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. वहीं मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि आप सभी अधिकारी अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर व मतदाता पर्ची के प्रभारी होंगे. मतदान कर्मियों को अमिट स्याही का प्रयोग, मतदाता रजिस्टर संधारण व पर्ची मिलान के संबंध में पीपीटी व ब्लैक बोर्ड पर लिख कर विस्तार से जानकारी दी गयी. डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य संपादन एवं दायित्वों से मतदान अधिकारियों को अवगत कराया गया. मतदान अधिकारियों को मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया. इवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सीयू, बीयू व वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर के रूप में चौतन मनोहर टोपनो, नीरज कुमार पांडेय, विष्णुनंद तिवारी, देवेन्द्र गोप, आनंद कुमार महतो, बजरंग साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version