प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

ईको लाइफ ट्रेनिंग सेंटर, गुफू में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,

By SATISH SHARMA | November 13, 2025 6:29 PM

तोरपा : ईको लाइफ ट्रेनिंग सेंटर, गुफू में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तोरपा एवं कर्रा प्रखंड के वीओ और सीएलएफ की महिलाएं एवं प्रतिनिधि शामिल हुए. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों की चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था, जो सीधे तौर पर उनकी आजीविका से जुड़ी है. प्रशिक्षण के दौरान भूमि, जल, पशुधन एवं अन्य अधिकार आधारित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और आवेदन की प्रक्रिया क्या है. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से किसान समृद्धि योजना, जल निधि योजना, गाय पालन, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण में प्रदान संस्था से सुझीत कुमार दास, रविरंजन, सुरभि, आदित्य एवं राजू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है