गणतंत्र दिवस परेड में नजर आयेंगी तोरपा की श्रुतिका

तोरपा की श्रुतिका रानी 2026 में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी.

By SATISH SHARMA | November 2, 2025 6:28 PM

तोरपा. तोरपा की श्रुतिका रानी 2026 में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी. श्रुतिका रानी का चयन एनएसएस की ओर से किया गया है. वह गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के पूर्व ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगी. प्रशिक्षण पांच से 15 नवंबर तक आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में छह राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. श्रुतिका रानी तोरपा के एमपी सिंह की पुत्री है. श्रुतिका का चयन एनएसएस के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. श्रुतिका का चयन 2025 में भी हुआ था, परंतु किसी कारण से वह नहीं जा पायी थी. श्रुतिका रविवार को पटना रवाना हुई. सोमवार को बिहार व झारखंड के कोच एवं प्रतिभागियों के साथ ग्वालियर लिए रवाना होंगी. श्रुतिका रानी खूंटी जिले में कराटे में ब्लैक बेल्ट भी प्राप्त कर चुकी है. झारखंड राज्य की तरफ से दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है