रन फॉर यूनिटी में दौड़ी तोरपा

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तोरपा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया.

By SATISH SHARMA | October 31, 2025 6:21 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तोरपा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. जिसमें तोरपा के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह में हिल चौक पर बड़ी संख्या में युवा, छात्र, पुलिस पदाधिकारी व जवान एकत्र हुए. इसके बाद एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा सहित दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ रेफरल अस्पताल हिल चौक से ब्लॉक चौक तक एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देते हुए दौड़ पूरी की. अधिकारियों की उपस्थिति से प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया. दौड़ के दौरान पुलिस जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभायी. दौड़ समाप्ति के बाद राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाये रखने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित दौड़ युवाओं में एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का माध्यम है. उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को ऐसे आयोजनों में भाग लेने की अपील की. कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की विशेषता है. इस विशेषता को बनाये रखना प्रत्येक भारतवासी की जिम्मेवारी है. कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम, संतोष जायसवाल, अजीत जायसवाल, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, दीपक तिग्गा, रूपेश गुप्ता, मो. वसीम, अनुप, गोल्डी गुप्ता आदि शामिल हुए.

एएसपी के नेतृत्व में हिल चौक से ब्लॉक चौक तक दौड़े लोग

अनेकता में एकता, देश की विशेषता : एएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है