तोरपा के मजदूर की अहमदाबाद में मौत

प्रखंड के गिरूम गांव निवासी मजदूर बुधु सिंह की अहमदाबाद में एक नहर में डूबने से मौत हो गयी.

By SATISH SHARMA | June 22, 2025 10:13 PM

तोरपा.

प्रखंड के गिरूम गांव निवासी मजदूर बुधु सिंह की अहमदाबाद में एक नहर में डूबने से मौत हो गयी. उसका शव एंबुलेंस से शनिवार को गांव लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व ही वह काम करने अहमदाबाद गया था. वहां वह मेगा इंजीनियरिंग कंपनी में काम करता था. गुरुवार को काम करते वक्त वह अचानक नहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

कुएं में डूबने से बच्चे की मौत : तोरपा.

तपकारा थाना क्षेत्र के बासकी गांव में अजय हेमरोम (14) की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अजय कुएं के पास पानी लेने गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया तथा वह कुएं में डूब गया. ग्रामीणों ने उसे कुएं से निकाला. परंतु उसकी मौत हो चुकी थी. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. अजय दियांकेल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.

बारिश से घर गिरने से महिला बेघर

तमाड़. प्रखंड के जानुमपीड़ी, टोला लुपुंगडीह में तीन दिन हुई मूसलधार बारिश से तारा देवी, पति स्व पीतंबर महतो का घर ढह गया. भुक्तभोगी तारा देवी ने बताया मेरे दो घर हैं. दोनों घर इस बारिश से गिर गया. तारा देवी एक हाथ व पैर से लकवा बीमारी से ग्रस्त है. घर गिरने से उनके लिए रहने की जगह नहीं है. उन्होंने आगे बताया प्रखंड कार्यालय में दो बार आवास के लिए आवेदन दी हूं, लेकिन मुझे घर अब तक नहीं मिला. भुक्तभोगी ने जल्द सरकार से उचित मुआवजा एवं प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है