तोरपा क्रिकेट एकेडमी की टीम आठ विकेट से विजयी

बी डिवीजन में शनिवार को तोरपा क्रिकेट एकेडमी और यंग स्टार के बीच मैच खेला गया.

By CHANDAN KUMAR | November 8, 2025 5:46 PM

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन में शनिवार को तोरपा क्रिकेट एकेडमी और यंग स्टार के बीच मैच खेला गया. जिसमें तोरपा क्रिकेट एकेडमी की टीम आठ विकेट से मैच जीत गयी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार की टीम 106 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक पार्थ कुमार ने 40 रन बनाये, काव्यांश ने 18, अनुराग कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में तोरपा की ओर से अविनाश थापा ने चार, अंकित गोप, हर्ष रजवार ने दो-दो विकेट और सौरभ कुमार, गौरव कुमार ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तोरपा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16 ओवर चार बॉल में दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक हर्ष रजवार ने 50 रन नाबाद बनाये. वहीं मोहित सिंह ने 18, अंकित गोप, रंजीत बड़ाइक ने 13- 13 रनों का योगदान दिया. गेंदबाज में यंग स्टार की ओर से विश्वजीत और धीरज ने एक-एक विकेट लिये. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष रजवार को दीपक तिग्गा और निखिल कंडुलना के द्वारा दिया गया.

बी डिवीजन क्रिकेटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है